Latest

7 पेटी अवैध शराब मय स्विफ्ट कार के 1 आरोपी को दबोचा

*7 पेटी अवैध शराब मय स्विफ्ट कार के 1 आरोपी को दबोचा*

दिनांक 08.01.19 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नदेश्वर छावनी पिछोर तरफ एक व्यक्ति अपनी स्विफ्ट कार में अवैध शराब बेचने के लिए ले जा रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी पिछोर श्री आर.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरी. अजय भार्गव के नेत्रत्व में पुलिस टीम उनि. नीतेश जैन, आर. अशोक जाट, आर. मलखान गुर्जर, आर. सुनिल कुमार द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर चैकिंग लगाई गई,चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आते दिखी जिसे रोककर चैक किया गया चैक करने पर उक्त कार में 7 पेटी शराब कुल कीमत 18500 रू की मिली बाद पुलिस टीम की मदद से आरोपी केरन लोधी निवासी कुण्डलपुर को गिरफ्तार कर उक्त अवैध शराब मय स्विफ्ट कार क्रमांक एम.पी. 09 सी.जे. 4073 कीमत लगभग 5 लाख रू की, को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button