Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे अमित शाह

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ग्वालियर आए यहां उनकी अगवानी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं के औपचारिक अभिवादन को स्वीकार करने के बाद अमित शाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में भाजपा का वृत्त रखने के लिए केदारधाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर शंका करने वालों को अगली बार कार्रवाई के दौरान साथ ले जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि संघ की प्रतिनिधि सभा में भारतीय कुटुंब व्यवस्था पर प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इसके साथ ही आजाद हिंद सरकार के 75 वर्ष पूर्ण होने पर नई पीढ़ी को इस गौरव गाथा से अवगत कराने देशभर में वर्षभर आयोजन हहो इस पर एक वक्तव्य जारी किया है।

राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा ऐसे मामलों में अब तक का अनुभव अच्छा नहीं रहा है बेहतर होता सुप्रीम कोर्ट इस मामले धर्म विशेष के लोगो की राय ले लेता। मोदी सरकार के कामो को सराहते हुए उन्होंने संघ की भूमिका पर कहा कि स्वयं सेवक हमेशा बेहतर सरकार का समर्थन करते हैं। इस क्रम में 100 प्रतिशत मतदान करना एक कर्तव्य है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button