Sports

INDvsSL LIVE: शतक के करीब रोहित, भारत का स्कोर 200 के पार

मोहाली: श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आज टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शिखर धवन की बदौलत टीम इंडिया ने बढ़िया शुरुआत की है और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े लेकिन धवन 68 रन बनाकर पाथिराना की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। भारत के लिए तमिलनाडु के आफ स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर वनडे क्रिकेट में पदार्पण कर रहे हैं। उन्होंने कुलदीप यादव की जगह ली है।

IND 204/1 (35.0 Ovs)

CRR: 5.83

Sri Lanka opt to bowl

रोहित शर्मा की कप्तानी में पहला ही वनडे शर्मनाक ढंग से हारी भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बुधवार को होने वाले दूसरे करो या मरो के मैच में उतरेगी।  भारत के खिलाफ लगातार 10 मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम ने उसी की जमीन पर लंबे अर्से बाद जीत दर्ज कर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने धर्मशाला में हुए मैच में भारतीय टीम को 112 पर समेटने के बाद 21 ओवर पूरे होने से पहले ही 7 विकेट से मैच जीता था। टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका ने 3 में से 2 मैच भारत के खिलाफ ड्रा कराए थे और ऐसे में साफ है कि टीम इंडिया को विपक्षी टीम को हल्के में लेने की सजा मिली।

Show More

Related Articles

Back to top button