रजा मेटल ब्लास्ट मामले में सैन्य अधिकारियों ने एक्टिव सेल किये जब्त
जबलपुर- मेटल ब्लास्ट मामले में सैन्य अधिकारियों ने एक्टिव सेल किये जब्त ब्लास्ट मामलें में फरार शमिम कबाड़ी की तलाश-जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरी खिरिया बायपास में 25 अप्रैल को रजा मेटल क़ाबड़खाने में हुए भीषण ब्लास्ट मामलें में आज सैन्य अधिकारियों ने तड़के 5 बजे एक्टिव सेल बम मौके से जब्त किए है।वही मामले की जानकारी देते हुए सोनाली दुबे ने बताया की आयुध निर्माणी खमरिया के सैन्य अधिकारियों ने ब्लास्ट मामले में क़ाबड़खाने से जिंदा सेल जब्त किए है।जिन्हें सैन्य अधिकारियों के द्वारा डिएक्टिवेट किया जाएगा।वही इस भीषण ब्लास्ट मामले में दो मजदूरों की मौत हुई थी जिनके बॉडी पार्ट्स मिले थे।जिसमें DNA रिपोर्ट में एक कि शिनाख्त खलील के रूप में हुई है वही दूसरे की शिनाख्त अभी नही हो पाई है। वही इस मामले में कबाड़खाने के संचालक फरार शमिम कबाड़ी के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सोनाली दुबे एडिशनल एसपी