साध्वी मंदाकिनी गिरफ्तार धोखाधड़ी के दो प्रकरण दर्ज
उज्जैन – साध्वी मंदाकिनी गिरफ्तार धोखाधड़ी के दो प्रकरण दर्ज पुलिस कर रही है पूछताछ
साध्वी मंदाकिनी पुरी को आज पुलिस ने अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के दो मामले दर्ज हैं । जिनके बारे में पुलिस साध्वी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि साध्वी मंदाकिनी पुरी ने उज्जैन के एक संत से निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनवाने के नाम पर साढे सात लाख रुपए ले लिए थे। जिसकी शिकायत उन्होंने चिमनगंज मंडी थाने में की थी। पुलिस ने जांच के बाद साध्वी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया था। इसके अगले दिन साध्वी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था । तभी से वह जिला अस्पताल में भर्ती थी। मामला उजागर होने के पश्चात अखाड़ा परिषद ने साध्वी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया था। बता दें कि जयपुर के एक अन्य संत ने भी साध्वी मंदाकिनी पुरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला महाकाल थाने में दर्ज कराया था । इधर आज सुबह चिमनगंज मंडी पुलिस ने साध्वी को जिला अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी जयंत राठौर ने बताया कि साध्वी मंदाकिनी पुरी से थाने में पूछताछ की जा रही है।
जयंत राठौर एएसपी