Latest
शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए यातायात प्रभारी व उनकी टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही
शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए यातायात प्रभारी व उनकी टीम ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही

शिवपुरी। यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव व उनकी टीम की शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की ताबड़तोड़ कार्यवाही ये कार्यवाही कोर्ट रोड चौराहे से शुरू हुई जहां यातायात प्रभारी व उनकी टीम ने दुकानों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया रोड पर खड़ी बाइक अपने कब्जे में ली फिर रोड पर फड़ लगये बैठे लोगों को समझाइश दी और कल का समय दिया और फिर वी-मार्ट पर आ कर गाड़ियां पार्किंग में करवाई ओर उनका ऑफर का होर्डिंग जो अतिक्रमण में लगा हुआ था उसे जब्त किया उसके बाद हरिओम मोबाइल वाले का भी होर्डिंग बोर्ड जब्त किया और सभी लोगो को अतिक्रमण हटाने का कल सुबह तक का समय दिया।इस कार्य में नगरपालिका के कर्मचारियों की भी खास भूमिका रही।



