New Zealand Shooting: मस्जिदों में हमले में तीन भारतीयों की भी मौत

न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में हुए हमले में मारे गए लोगों में तीन भारतीय भी शामिल हैं। दो की मौत मस्जिद में फायरिंग की दौरान ही हो गई थी। जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। तीनों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर बताया है कि वे लापता भारतीयों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। अभी भी सात भारतीय लापता हैं। जबकि हैदराबाद के रहने वाले एक भारतीय का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हैदराबाद के रहने वाले कासिफ अहसान ने शनिवार को बताया कि उनका छोटा भाई फराज अहसान (31) सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और क्राइस्टचर्च में एक फर्म के लिए काम कर रहा था। मस्जिदों में हुई फायरिंग के बाद से वह लापता था।
शनिवार को सूचना मिली कि अल नूर मस्जिद में हुई फायरिंग के दौरान उसकी मौत हो गई। फराज के पिता मुहम्मद सईदुद्दीन उसे रोज फोन किया करते थे। शुक्रवार को भी उन्होंने फोन किया था, लेकिन फराज ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद सईदुद्दीन ने अपनी बहू इंशा अजीज को फोन किया तो उसने मस्जिद में फायरिंग और फराज के लापता होने के बारे में बताया। न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने शनिवार को फराज के फायरिंग में मारे जाने की पुष्टि कर दी। दूसरे भारतीय की मौत भी अल नूर मस्जिद में ही हुई है।




