विद्युत विभाग की लाइन सही करते समय मजदूर को लगा करंट हुई मौत ग्रामीण ने किया चक्का जाम
अशोक नगर-विद्युत विभाग की लाइन सही करते समय मजदूर को लगा करंट हुई मौत ग्रामीण ने किया चक्का जाम थाना
प्रभारी की समझाइश के बाद की अंत्येष्टि कल दोपहर के समय हमीदपुर निवासी सीताराम कुशवाहा उम्र करीब 28 वर्ष जो कि पिछले कई वर्षों से विद्युत विभाग में हेल्पर के रूप में काम कर रहा था कल सुबह घर से कहकर निकला कि कचनार क्षेत्र में लाईनमैनों के साथ काम करने जा रहा हूं करीब 2:00 बजे उसको करंट लगा आनन-फानन- में 108 से उसको जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया सब का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सोंपा घर वालों ने लगाए विद्युत कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप नाराज ग्रामीणों ने हमीदपुर में चक्का जाम कर दिया मौके पर पहुंचे कचनार थाना प्रभारी अक्षय सिंह कुशवाहा राजपुर चौकी प्रभारी रामदयाल नंदा क्षेत्रीय विधायक हरी बाबू राय कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा ने ग्रामीणों को समझाने के बाद अंत्येष्टि करवाई पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन