Latest

मुंडन कराकर लौट रही कार डिवाइडर से टकराई 6 की मौत 6 घायल

सलकनपुर धाम से मुंडन कराकर लौट रही कार डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 6 घायल,
शुक्रवार को एमपी के सीहोर जिले के सलकनपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई तथा 6 अन्य घायल हैं। सभी भोपाल के रहने वाले हैं। बच्चे का मुंडन कराने शुक्रवार सुबह कार से देवी धाम सलकनपुर गए थे। लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।
बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र में चौकसे नगर के रहने वाले मोहित पांडेय 3 महीने के बेटे का मुंडन कराने टवेरा से सलकनपुर आए थे। उनके पिता शारदा प्रसाद पांडेय और चाचा राजेंद्र पांडेय समेत परिवार के 12 लोग साथ थे। इनमें तीन बच्चे थे। बिजयासन माता के दर्शन के बाद भोपाल लौटते वक्त शाम करीब 6 बजे भैरव घाटी पर कार का संतुलन बिगड़ गया। वह घाट की बाउंड्रीवॉल से टकराकर पलट गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन महिलाओं की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button