एक बार फिर लव जिहाद जहां अफजल ने सोनू बनकर महिला से दोस्ती की और महिला से जबरन अपने मौलाना भाई के माध्यम से निकाह पढ़वा लिया,
इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां अफजल ने सोनू बनकर महिला से दोस्ती की और महिला से जबरन अपने मौलाना भाई के माध्यम से निकाह पढ़वा लिया, यही नहीं अफजल ने शादी के बाद महिला के अपने भाई के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया और शारीरिक संबंधों के वीडियो बनाकर महिला की 13 साल की बेटी से संबंध बनाने और नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया आखिरकार महिला ने आत्महत्या की कोशिश की लेकिन अखिल भारतीय बलाई समाज के लोग महिला को आजाद नगर थाने लेकर पहुंचे और मामला दर्ज करवाया है। मामला इंदौर के आजाद नगर थाने का है जहां
महिला ने अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारियों के साथ मिलकर अपने पति अफजल उर्फ सोनू ठाकुर उसके भाई फिरोज और जबरन निकाह करवाने वाले मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने बताया की 3 साल पहले उसकी मुलाकात सोनू से हुई थी जहां उसने खुद को हिंदू बताते हुए दोस्ती की और शारीरिक संबंध बनाए, जब महिला ने उससे शादी करने की बात कही, तो सोनू ने खुद को मुस्लिम बताते हुए निकाह करने की बात कही। जब महिला राजी नहीं हुई तो उसे लॉन्ग ड्राइव के बहाने मानपुर लेकर गया और अपने भाई मौलाना के माध्यम से खुद का निकाह घर के भीतर ही पड़वा लिया। निकाह होने के बाद महिला पर लगातार दबाव बनाया गया और अपने जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही गई। जब महिला नहीं मानी तो उसके जेठ फिरोज द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए। यही नहीं अफजल ने महिला और फिरोज के शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो भी बनाया, वही अफजल और महिला के शारीरिक संबंध बनाते हुए फिरोज ने भी वीडियो बना लिया। दोनों भाइयों ने इस वीडियो के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल करते हुए अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया। अपने परिवार की बदनामी के डर से महिला चुप रही, लेकिन जब अफजल और फिरोज द्वारा महिला की 13 साल की बेटी से भी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई तो उसने आवाज उठाने की कोशिश की, लेकिन उसे वीडियो दिखाकर धमकाया गया और चाकू दिखाकर बेटी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की गई। इसके बाद महिला जब आत्महत्या करने पहुंची तो अखिल भारतीय बलाई महासंघ के पदाधिकारी ने महिला को बचाया और उसे लेकर आजाद नगर थाने पहुंचे जहां महिला और उसकी बेटी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म करने, धर्म परिवर्तन करवाने, और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में मामला दर्ज कर लिया है।
नीरज कुमार, थाना प्रभारी