Latest
मुरैना लोकसभा के ग्राम नायकपुरा में नीटू सिकरवार समर्थक के.पी कंसाना पर हमला

मुरैना- मुरैना लोकसभा के ग्राम नायकपुरा में नीटू सिकरवार समर्थक के.पी कंसाना पर हमले की खबर, परिजनों के साथ वोट डालकर लौट रहे थे नायक पुरा के होला पुरा गांव के एक व्यक्ति कृष्णा नाम के द्वारा लाठी डंडे से हमला जब मां अपने दोनों बेटों को बचाने गई तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया उनके शादी की गई मारपीट केपी कंसाना के द्वारा पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप केपी कंसाना का कहना है कि पुलिस प्रशासन नहीं कर रही है मदद!
सराय छोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे