शिवपुरी पुलिस ने 3 प्रकरणों में 14 आरोपी को दबोचा
शिवपुरी पुलिस ने 3 प्रकरणों में 14 आरोपी को दबोचा
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम डामरोनकला में कुछ व्यक्ति हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहें है सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करावे पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी करैरा श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनारा उनि कैलाश नारायाण शर्मा के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पावरहाउस के पीछे वाली पहाड़िया की घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे बाद आरोपी करन पुत्र दशरथ जाटव उम्र 30 साल , लक्ष्मण पुत्र बद्री जाटव उम्र 30 साल, मंगल पुत्र छोटेलाल कुशवाह उम्र 23 साल, उमेश पुत्र कालूराम चैबे उम्र 28 साल ,रजत पुत्र हरीराम वंशकार उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम डामारोनखुर्द एवं जितेन्द्र पुत्र बादाम सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम दबरा को पुलिस टीम द्वारा दबोच कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ताश की गड्डी व 36700 रू की नगदी विधिवत जप्त कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी दिनारा कैलाश नारायाण शर्मा, सउनि विनोद गौतम, प्रआर.चरनसिंह, आर. कालेखाँ, हिमाचल रावत, रामवीर सिंह, पीकेश रावत, दीपक शर्मा, दीपक उपाध्याय, दीपेन्द्र गोस्वामी, मनीष गोस्वामी एवं आर. धर्मपाल सिंह की विशेष भूमिका रही।
इसी क्रम में थाना बैराड़ द्वारा 5 और थाना सुभाषपुरा द्वारा 3 आरोपियों को मुखबिर सूचना पर जुआ खेलते हुए दबोचा गया।


