Latest

मां ने दोनों बच्चों को कुँए में धकेला था,केरबना कांड में बटियागढ़ थाना पुलिस को मिली सफलता,आरोपी मां गिरफ्तार

मां ने दोनों बच्चों को कुँए में धकेला था,केरबना कांड में बटियागढ़ थाना पुलिस को मिली सफलता,आरोपी मां गिरफ्तार
बिगत 4 मई को बटियागढ़ थाना क्षेत्र के केरबना में खेत मे कुँए में मिली नाबालिगों की लाश मामले में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया,कलयुगी माँ ही अपने बेटा-बेटी की कातिल निकली और दोनों बच्चों को कुँए में धकेल कर हत्या कर दी,बटियागढ़ थाना पुलिस ने आरोपी दशोदा बाई लोधी पति रज्जु सिंह लोधी उम्र 30वर्ष निवासी सुनवाहा बकस्वाहा को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की माने तो आरोपी का अपने पति से विवाद हुआ था और 26 अप्रेल को अपने तीन बच्चों वैशाली,इससू और छोटी बेटी सन्ध्या को लेकर वह मायके आ गई थी,घटना के बाद जब वह अपने पति को मिली तो सिर्फ एक छोटी बेटी संध्या साथ मे थी,पति को आरोपी महिला ने बताया कि वह 11 साल की वैशाली और 5 साल के इससू को कुए में धकेल आई,आरोपी महिला ने मायके जाते समय पति को चेतावनी भी दी थी कि ऐसा करेंगे कि तुम पछताओगे,पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति से पूछताछ कर घटना का खुलासा किया,बटियागढ़ थाना टी आई नेहा गोस्वामी ने जानकारी दी – थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी बटियागढ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button