Latest

कमल 100 वाहनों के काफिले के साथ पहुँचकर 800 लोग भाजपा में शामिल हुए,कांग्रेसऔर विधायक हनी बघेल को जोर का झटका

कुक्षी(धार) – धार के कुक्षी में कांग्रेस और विधायक हनी बघेल को जोर का झटका पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, वर्तमान विधायक प्रतिनिधि राजू शर्मा,कमल पटेल ने थामा अपने समर्थको के साथ कमल 100 वाहनों के काफिले के साथ पहुँचकर 800 लोगो ने भाजपा में शामिल हुए- लोकसभा चुनावों के बीच शनिवार को कांग्रेस को धार जिले की कुक्षी विधानसभा में जोर का झटका जोर से लगा है उसके मजबूत गढ़ डही क्षेत्र के कद्दावर नेता ओर विधायक प्रतिनिधि पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बडवान्या के राजू शर्मा ओर कमल पटेल कोई 800 ग्रामीणों अपने समर्थकों के साथ प्रदेश के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समक्ष भाजपा में शामिल हो गये है।राजू शर्मा ओर कमल पटेल के भाजपा में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस का कुक्षी विधानसभा में वोटो का मजबूत किला गिने जाने वाला गढ़ लोकसभा में ढह जाएगा।ज्ञात हो राजू शर्मा कुक्षी विधानसभा मे स्व जमुनादेवी से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ वर्तमान तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री हनी बघेल के इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में झंडा बरदार रहे है और डही क्षेत्र में राजू शर्मा की गाँव-गाँव के फलियों फलियों में पकड़ है इसलिए आज उनके साथ अनेक बड़े आदिवासी नेतागण भी भाजपा में चले गये।
धार महू लोकसभा चुनाव प्रत्याशी श्रीमती सावित्री ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील एंव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते के लिए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कुक्षी पहुंचे पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में कार्यकर्ता सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर भ्रष्टाचार और गरीबी समाप्त करने के लिए मोदीजी द्रढ संकल्पित है आरक्षण पर कांग्रेस एसटी एससी वर्ग के साथ छलावा कर रही है कांग्रेस के राज्यों में एसी एसटी के कोटे से मुस्लिम को 4 प्रतिशत आरक्षण देने का काम कर रही।पूर्व मंत्री राजवर्धन सिह दत्तीगाँव,सावित्री ठाकुर,अक्षय बम,विनोद शर्मा,राजू शर्मा के साथ जयदीप पटेल ने स्वागत भाषण दिया।संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश धाड़ीवाल ने किया। इसी के चलते लोकसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस तोड़ू दस्ते के प्रमुख कैलाश विजयवर्गीय ने धार लोकसभा में भी कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए जिले में विधानसभाओं के साथ लोकसभा चुनावों में भी सबसे ज्यादा लीड दिलाने वाली कुक्षी विधानसभा के साथ कुक्षी विधायक हनी बघेल जो दिग्विजय सिंह समर्थक है को बड़ा झटका दिया है।
राम मंदिर का प्रस्ताव ठुकराने पर दिल टूटा,इसलिए छोड़ी कांग्रेस कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजु शर्मा से हुई बातचीत में बताया कि वे सन् 1994 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे, तब से लेकर आज तक उन्होनें कांग्रेस पार्टी में अनेक जिम्मेदारियों को ईमानदारीपूर्वक निभाया है, इस दौरान वे ब्लाॅक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। कई चुनाव जिसमें पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव शामिल है, उसमें उन्होनें क्षेत्र में महती भुमिका निभाकर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलवाने का काम किया है, यहां तक की पार्टी की ओर से दिये गये प्रत्येक आदेष का बगैर किसी पद या ओहदे की लालसा किये उन्होनें एक सिपाही के तरीके से पालन किया, परन्तु विगत दिनों अयोध्या में हुए प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का जिस प्रकार से अघोषित रूप से कांग्रेस के बड़े नेताओं ने बहिष्कार किया, उससे वे काफी दुःखी और व्यथित थे, साथ ही उन्होनें बताया कि कुछ समय से कुक्षी विधानसभा में कांग्रेसी पार्टी चाटुकारों का अड्डा मात्र बनकर रह गई है, यहां आम कांग्रेसी कार्यकर्ता की कोई हैसियत नही रह गई है, पार्टी के बड़े नेता माने जाने वाले कुछ जयचन्द आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में उपेक्षित करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। इन्हीं तमाम बातों से आहत होकर उन्होनें आज कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।
शर्मा ने यह भी बताया कि क्षेत्र में उनके समर्थकों की संख्या 20 से 25 हजार है, फिलहाल लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर इस कार्यक्रम में सिर्फ महत्वपूर्ण समर्थकों के साथ उन्होनें भाजपा की सदस्यता ली है, परन्तु अन्य समर्थकांे को जल्द ही गांव गांव जाकर भाजपा की सदस्यता दिलवाये जाने के काम को अंजाम दिया जाएगा। कुछ बड़े कांग्रेसी और भी अभी बाकी है, जो आगामी 4-8 दिनों में भाजपा में शामिल होंगे। शर्मा के भाजपा में शामिल होने पर क्षेत्रीय भाजपा नेता प्रदेष मंत्री जयदीप पटेल ने कहा कि आज पार्टी में शामिल हुए राजु शर्मा क्षेत्र के दमदार नेता है, क्षेत्रभर की जनता में उनका महत्वपूर्ण प्रभाव है, हम लम्बे समय से पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर पार्टी से जुड़ने का आग्रह कर रहे थे, जिसे उन्होने आज स्वीकार कर हमें उपकृत किया है, निष्चित रूप से उनके भाजपा में शामिल से भाजपा के वोट बैंक में क्षेत्र में वृद्धि होगी।गजेंद्र सिंह,जयदीप लेने गये थे,100 वाहनों के ख़फ़ीले के साथ सभा स्थल आये राजू-कमल- कांग्रेस छोड़ चुके राजू शर्मा और कमल पटेल को लेने पूर्व सांसद भाजपा नेता गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ओर जयदीप पटेल उन्हें लेने गये थे तो दोनो ही नेता राजू शर्मा और कमल पटेल लगभग 100 वाहनों के काफिले के साथ कृषि उपज मंडी सभा स्थल पहुँचे ओर वही भाजपा की सदस्यता ली।नगर में इतने बड़े वाहनों के काफिले की चर्चा रही कि धार जिले में पहली बार इस तरह भारी भीड़ ओर वाहनों के काफिले से कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में शामिल हुए।
जयदीप पटेल का कद फिर बढ़ा प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल का कद एक बार फिर बढ़ गया हे उनके नेतृत्व में डही,निसरपुर ओर कूक्षी क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांग्रेसजन कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए है। विजयवर्गीय, दत्तीगाव ओर सावित्री के समक्ष ली सदस्यता इस अवसर पर बंटी शर्मा ने सभी अतिथियों को भगुआ कलर की जैकेट पहनाई तो राजू शर्मा,कमल पटेल,हीरा मण्डलोई सहित अनेक ने भाजपा की सदस्यता ली।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button