अग्नितप और गर्मियों में तप करने वाले विनोद छीपा ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसकी कामना को लेकर किया अग्नितप
विदिशा – अग्नितप और गर्मियों में तप करने वाले विनोद छीपा ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसकी कामना को लेकर किया अग्नितप – जब तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस था ऐसे में अपने चारों तरफ गोबर के उपले जलाकर किया अग्नितप
– विनोद छीपा पिछले 24 सालों से इसी प्रकार से हट योग और अग्नि तप कर रहे हैं विदिशा के बड़े बाजार में रहने वाले विनोद छिपा पिछले 24 सालों से हट योग और अग्नितप कर रहे हैं..भीषण गर्मी के बीच चारों तरफ गोबर के उपले जलाकर वह योग साधना करते हैं..आज भी जब तापमान 42 डिग्री से 43 डिग्री सेल्सियस था..तब साधना की उन्होंने बताया कि आज की इस अग्नि तप की कामना यह है..कि लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए निकले उन्होंने कहा कि धूप तेज है.लेकिन एक दिन की धूप देश के भविष्य को लेकर सहन की जा सकती है. वोट करके अपने मनपसंद प्रत्याशी को जीतने के लिए वोट अवश्य करें.. देश की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाए… कोई उन्होंने राम मंदिर बनाए जाने को लेकर भाजपा और मोदी सरकार की तारीफ की है उम्मीद जताई है कि इस बार अच्छी वोटिंग होगी और भाजपा 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी-
विनोद छीपा, हटयोगी