घर से लापता हुई लड़की के साथ गैंग रेप का मामला आया सामने
उज्जैन- जिले में घर से लापता हुई लड़की के साथ गैंग रेप का मामला आया सामने..माकडोंन की रहने वाली नाबालिग लड़की बुधवार सुबह से लापता थी। शाम को लड़की ने आकर अपने माता पिता की आप बीती सुनाई जिसके बाद माकड़ोन थाने में तीन लोगों पर गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया गया।
एसडीओपी भविष्य भास्कर ने बताया कि नाबालिग लड़की सुबह से लापता थी। जिस पर से परिवार वालों ने आकर धारा 363 में मामला दर्ज कराया था। पुलिस नाबालिग को खोज ही रही थी कि इस बीच लड़की खुद शाम को घर पहुंच गई और उसने परिवार के साथ आकर थाने में गेंग रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गाँव में रहने वाला समाज का लड़का बहला फुसलाकरअपने साथ ले गया था। वहां पर उसके साथ दो अन्य लड़के भी आ गए जिसके बाद तीनों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने गाँव के ही रहने वाले गोविन्द गुर्जर, विनोद गुर्जर और दिनेश गुर्जर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।