Latest
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा में प्रचार बंद करवाने पर हंगामा विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

रायसेन- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा में प्रचार बंद करवाने पर हंगामा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बंद करवाया सभा में मंच का माइक आदर्श आचार संहिता का हवाला देखकर रात 10 बजे बंद करवाया माइक पूर्व सीएम और लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को थाना प्रभारी पर आया गुस्सा बोले तुमने माइक बंद कैसे कर दिया चालू करो पूर्व मंत्री भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने भी थाना प्रभारी को मंच से धमकाया थाना प्रभारी से बोले सुनो इधर आओ ऐसी जगह फिक आऊंगा याद रखोगे :पटवा
राजधानी भोपाल से सटी औद्योगिक नगरी सतलापुर इलाके में घटनाक्रम आया सामने पूर्व सीएम की सभा में विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल