Latest

मकान में लगी भीसड़ आग

मकान में लगी भीसड़ आग
सुल्तानपुर – बीती रात लगभग 11:00 बजे के आसपास सुने मकान में अचानक आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया, तब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मकान में रखे हुए घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो चुका था, वही आग लगने का कारण कोई नहीं समझ पाया,
वही जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर वार्ड नंबर 5 में राजेंद्र साहू का पुराना लकड़ी वाला मकान में आग लगी थी जो तीनों भाइयों का मकान है वहीं साथ में उसी मकान में एक बुजुर्ग गरीब पति-पत्नी भी किराए से रहते थे, जिस समय आग लगी उस समय मकान में कोई भी व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई,आग की लपटों को देखकर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया और समय रहते हैं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची जिससे आसपास के लोगों सहित फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, वही सबसे बड़ी बात यह रही की उपस्थिति लोगों की सूझबूझ से गैस की दो टंकियां को मकान से बाहर राहुल गौर नामक व्यक्ति द्वारा निकाल दिया गया, यदि गैस की टंकी में ब्लास्ट हो जाता तो शायद बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी वहीं मकान मालिक सहित किराए से रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति का सारा सामान चलकर राख हो गया मकान मालिक सहित किराएदार ने शासन से आर्थिक सहयोग की मांग की है- राजेंद्र साहू मकान मालिक

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button