Latest
पूर्व मंत्री इमरती देवी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
डबरा ब्रेकिंग – पूर्व मंत्री इमरती देवी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस वायरल हो रहे ऑडियो को बताया
विरोधियों का षड्यंत्र कहा डबरा से बीजेपी नही जीतती कौन हरवाता है बीजेपी को सभी को पता है ये षड्यंत्र कहां से चलता है सबको पता है खुद पार्टी को हरवा कर दोष मुझपर मढ़ना चाहते हैं कुछ लोग मैं पूर्णत प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हूं श्रीमंत सिंधिया जी के साथ हूं और मोहन यादव जी के साथ हूं भारतीय जनता पार्टी जीते इसमें मैं जुटी हूं ऑडियो को बताया फेब्रिकेटेड मामले की थाने में करूंगी शिकायत – इमरती देवी