Latestमध्यप्रदेश

Coronavirus Return in MP: कोरोना संक्रमण से इंदौर और भोपाल में स्थिति चिंताजनक

Coronavirus Return in MP। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा मध्य प्रदेश के दस से अधिक बड़े शहरों में संक्रमण बढ़ रहा है। इंदौर और भोपाल में स्थिति चिंताजनक है। हम लोगों से मास्क पहनने को लेकर आग्रह बढ़ाएंगे। इस दिशा में कड़े कदम भी उठाए जाएंगे। जिला आपदा प्रबंधन समितियां स्थिति पर नजर रख रही हैं।

आवश्यकता पड़ने पर इंदौर और भोपाल में रात में दुकानें खुलने के समय को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। सोमवार को समीक्षा के बाद इस पर फैसला होगा। मुख्यमंत्री ने भोपाल में चल रहे हुनर हाट में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कुछ उपाय किए हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपलब्ध स्थान से आधी संख्या में ही लोग शामिल होंगे। यानी 200 लोगों के हाल में 100 लोगों को ही आने की अनुमति दी जाएगी। टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और इसे समयसीमा में पूरा करेंगे।

मालवा-निमाड़ : खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा संक्रमित

खंडवा में भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा कोरोना संक्रमित हुए हैं। एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान तबीयत खराब लगने पर उन्होंने शुक्रवार को टेस्ट कराया था। जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सर्दी व हल्का बुखार दो दिनों से था। डा. योगेश शर्मा ने बताया सीटी स्केन में रिपोर्ट नार्मल आई है। अभी उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। उनके संपर्क में आए सात लोगों ने भी जांच कराई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अंचल में बढ़े संक्रमित

 

 

जिला – नए – मरीज सक्रिय

खंडवा – 5 – 48

झाबुआ – 5 – 29

खरगोन – 4 – 98

देश में 83 दिन बाद मिले सर्वाधिक मरीज – 24 घंटे में सामने आए करीब 25 हजार नए मामले, 140 की मौत।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button