Latestमध्यप्रदेशराज्य

मुरैना में रात में क्वारंटाइन सेंटर से 350 लोग भागे

Coronavirus in Morena केंद्र सरकार के कड़े निर्देश के बावजूद मुरैना जिला प्रशासन दिल्ली से पलायन कर आए बुंदेलखंड के जिलों के मजदूरों को रोक नहीं पाया। मंगलवार को जिन 350 मजदूरों को एसआरडी कॉलेज स्थित क्वारंटाइन केंद्र में लाया गया था, वे शाम को ही कॉलेज का गेट तोड़कर व पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर भाग निकले। कुछ बच गए थे तो प्रशासन ने बस से उन्हें बुंदेलखंड के विभिन्ना जिलों तक पहुंचा दिया।

बुधवार को भी पलायन करके 155 मजदूर आए। इन्हें भी खाना खिलाने के बाद दो बसों से भेज दिया। जिला प्रशासन के अफसर अब राजस्थान धौलपुर प्रशासन की गलती बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के मूवमेंट को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने निर्देश दिए थे कि हर प्रदेश की सीमा पर क्वारंटाइन केंद्र बनाए जाएं और प्रशासन इन मजदूरों को इन केंद्रों में 14 दिन तक रखे।

मंगलवार को दिल्ली की तरफ से 350 मजदूर राजस्थान की सीमा पार कर मुरैना आए। इन्हें प्रशासन व पुलिस ने हाइवे पर स्थित एसआरडी कॉलेज में रखा। रात में कुछ मजदूर कॉलेज का गेट तोड़कर व पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की कर खेतों के रास्ते भाग गए। जो मजदूर बचे उन्हें प्रशासन ने बस से छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, झांसी, ललितपुर व सागर भेज दिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button