Latest

मतदाता जागरूकता के लोकगीतों पर झूम रहे हैं ग्रामीण

मतदान करेंगे मिलजुल कर श्योपुर का मान बढ़ाना है रे
मतदाता जागरूकता के लोकगीतों पर झूम रहे हैं ग्रामीण
मतदाता जागरूकता हेतु श्योपुर कलेक्टर का नवाचार
श्योपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ के नवाचार के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप प्रभारी गुर्जर के मार्गदर्शन में गीत-संगीत तथा स्थानीय भाषा में तैयार कराये गये नुक्कड नाटको के माध्यम से नाट्य दल द्वारा गांव-गांव जाकर मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। गीत संगीत दल प्रभारी  गिर्राज पालीवाल के नेतृत्व में यह दल आगामी 07 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में
अधिक से अधिक मतदान करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे है। ग्राम बागल्दा, ढोढर, खोजीपुरा, हीरापुर में कला मंडली द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुती देकर तथा नाट्य मंचन के माध्यम से लोगों को मतदान में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता पर तैयार किए गए लोकगीत श्योपुर का मान बढ़ायदो मिलकर मतदान कराय दो, मतदान करेंगे मिलजुल कर, जैसे गीत गाकर मनोरंजन तरीके से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है, जब ग्राम हीरापुर में गिर्राज पालीवाल द्वारा हीरापुर के लोगों सुन लो देखो भूल न जाना 07 मई को प्रातः 07 बजे मतदान है करने जाना गीत गया तो ग्रामीण जन झूम उठे मतदाता जागरूकता गीत संगीत के यह कार्यक्रम प्रतिदिन अलग-अलग गांव में रात्रि 10 बजे तक आयोजित किये जा रहे है। कला दल में सोनिया परिहार,उत्तम, प्रकाश जंगम,रमन मुदगल, महावीर धाकड़ आदि कलाकारों द्वारा संगत दी जा रही है।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button