गुजरात में अंतिम दौर का मतदान, PM मोदी की मां ने डाला वोट

गांधीनगरः गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर का मतदान आज सुबह 8 बजे से जारी है। इस दौर में उत्तरी और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह जल्द मतदान करने वालों में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की 97 वर्षीय माता हीराबा शामिल हैं। उन्होंने गांधीनगर में सेक्टर 22 के स्कूल में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा, हे राम, गुजरात का भला कीजिए।
mandihalchal
हीराबा अपने बेटे पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची। पंकज मोदी मां को सहारा देकर बूथ तक लेकर गए। इस उम्र में भी मताधिकार के प्रयोग को लेकर इतना उत्साह काबिले तारीफ है। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी हीराबेन वोट डालने पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि आज दूसरे चरण में 2.22 करोड़ मतदाता दो मुख्य दावेदारों भाजपा और कांग्रेस के बीच अपने प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।  दूसरे चरण के लिए कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं।