किसानों को दी भावांतर भुगतान योजना की जानकारी

बदरवास । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आत्मा योजना अंतर्गत गत दिनों जिले के बदरवास विकासखंड के ग्राम चिटौरा में रवी किसान संगोष्ठि का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को रवी फसलों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई। सहायक संचालक कृषि एचएस घुरैया ने कृषि यंत्रों तथा सिंचाई उपकरणों पर डीवीडी व्यवस्था एवं भावांतर भुगतान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अनुविभागीय अधिकारी कृषि मनोजसिंह रघुवंशी ने रबी की फसलों में लगने वाले रोगों एवं कीटों की रोकथाम के उपायों से अवगत कराया। आत्मा के उपपरियोजना संचालक नरेश कुमार मीणा ने आत्मा योजना के विभिन्न घटकों पर चर्चा कर किसानों को रबी फसलों में सिंचाई एवं संतुलित उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष हेमपाल सिंह दांगी एवं आत्मा सलाहकार समिति बदरवास के अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बदरवास आत्मा की बीटीएम मोनिका राठौर ने किया।