उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 46 लोगों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

वेब डेस्क उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट इलाके में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां कोटद्वार में बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 46 लोगों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरी बस भौन से रामनगर जा रही थी। इसी दौरान नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर ग्वीन पुल के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 46 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। एसडीआरएफ की टीम को हेलीकॉप्टर से मौके पर भेजा गया है। आवश्यकता पड़ने पर घायलों को उपचार के लिए देहरादून लाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बस 28 सीटर थी और उसमें सीटों की संख्या से अधिक यात्री सवार थे, जिसके चलते वह अनियंत्रित हो गई।
इस सड़क हादसे के प्रति मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए, घायलों को 50-50 हजार रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता राशि अविलम्ब उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी इस दुर्घटना के बारे में अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने हर प्रकार की सहायता का भरोसा दिलाया है।
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

