*दो दिन पहले विशेष विमान से भेजे गए थे जवान,अलर्ट थी BSF*
*दो दिन पहले विशेष विमान से भेजे गए थे जवान,अलर्ट थी BSF*
जम्मू। सीमा सुरक्षा बल कश्मीर में आइईडी अलर्ट को पहले से गंभीर था। ऐसे में बीएसएफ ने अपने जवानों को दो दिन पहले विशेष विमान से जम्मू से कश्मीर भेजा था। जवान कुछ दिनों से जम्मू रेलवे स्टेशन स्थित ट्रांजिट कैंप में थे।
सीमा सुरक्षा बल ने कश्मीर में आइईडी धमाके करने की साजिश संबंधी अलर्ट को गंभीरता से लिया था। मकबूल भट्ट की बरसी को लेकर आतंकवादियों के बड़ी वारदात करने की आशंका को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर ने 11, 12 व 13 फरवरी को जम्मू से एक हजार सीमा प्रहरियों को श्रीनगर पहुंचाया था।

सूत्रों के अनुसार, जैश ने पहले से ही चुने दिन को सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाने की तैयारी कर रखी थी। खराब मौसम के कारण सड़क बंद होने के बाद उस दिन का इंतजार किया जब हाइवे खुलते ही सुरक्षाबलों के काफिले के आने की प्रक्रिया शुरू होती। अगर बीएसएफ ने सड़क मार्ग से अपने जवान भेजे होते तो उनका काफिला भी इस हमले का निशाना बन सकता था।
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम सीमा प्रहरियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए पुख्ता प्रबंध करते हैं। ट्रांजिट कैंप में ज्यादा जवानों को इकट्ठा नहीं होने दिया जाता है। खराब मौसम, सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए उन्हें विशेष विमानों से भेज दिया जाता है। अगर सड़क मार्ग से काफिले भेजने की मजबूरी हो जो ऐसा करते समय पूरी एहतियात बरती जाती है।


