तेजी से फैलते डायरिया को देखकर आम जनता सहित अस्पतालों में मचा हाहाकार रिपोर्ट आंकड़े चौकानें लगे हैं।

भोपाल- मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ज़िले में गर्मी शुरू होते ही अब मौसमी बीमारियों का भी प्रकोप शुरू हो गया है. बुरहानपुर शहरी क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में डायरिया (Diarrhea) फैल गया है.
प्रभावित वार्डों के 100 से ज़्यादा मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए है और मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. लगातार आ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने भी प्रभावित वार्डों में पहुंचकर Door to Door Survey शुरू कर दिया है और जिन घरों में मरीज उल्टी दस्त के शिकार हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दे रही है. साथ ही ये हिदायत दी जा रही है कि मरीज की तबीयत ठीक नहीं होने पर इलाज के लिए सीधे जिला अस्पताल लेकर आए.
मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से अफरातफरी जैसा माहौल
लगातार तीन दिन से डायरिया के मरीजों की आने वाली संख्या के चलते जिला अस्पताल के बेड कम पड़ने लगे हैं. आलम यह है अस्पताल में फर्श पर और एक बेड पर चार-चार मरीजों को एडमिट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो, शहर के बैरी मैदान, इतवारा,नागझिरी, खैराती बाजार और शहर के अन्य वार्ड से उल्टी दस्त से पीड़ितो का जिला चिकित्सालय मे उपचार चल रहा है. इसमें 60 बच्चे और 15 से ज़्यादा महिला-पुरुष डायरिया से पीड़ित हैं.
डायरिया फैलने की मुख्य कारण यह भी हो सकता है
अगर तेज़ी से फ़ैल रहे डायरिया के कारणों की बात करें तो गंदा/मटमैला पानी और दूषित खाने पीने की चीज़ों से ये बीमारी फैलती हैं. इसी कड़ी में Random तरीके से 6 स्टूल सेम्पल्स इंदौर भेजे गए हैं. इसके अलावा PHE विभाग पानी के सेम्पल्स की जांच करेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही डायरिया का कारण समझ में आएगा. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमें Door to Door Survey कर रही है. लोगों को जागरूक करने के लिहाज़ से ORS, Anti-Bacterial Tablet और Chlorine Tablet भी बांटी जा रही हैं MP के अस्पतालों में उमड़ी डायरिया के मरीजों की भीड़
ज़िले के Medical Scientist रविंद्र सिंह राजपूत ने बताया डायरिया के लिए दूषित जल और सड़ी गली खाद्य सामग्री जिम्मेदार होती है. हम Infection के Source का पता कर रहे हैं. हम घर-घर जानकारी प्रदान कर लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रहे हैं. नगर निगम की तालमेल से जल्द ही डायरिया नियंत्रण मे होगा.


