चयनित शिक्षकों को नियुक्ति के लिए नई तारीख
भोपाल। व्ही. एम.श्रीवस्तव :- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की कठिन परीक्षा पास करने के बाद तमाम जद्दोजहद करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा चुके चयनित शिक्षकों को नियुक्ति के लिए नई तारीख दे दी गई है। इस बार कहा गया है कि चयनित शिक्षकों को 30 अगस्त तक नियुक्ति मिल जाएगी।
*कल कहा था 15 अगस्त की मिठाई अपने स्कूल में खाएंगे*
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि चयनित शिक्षकों को 30 अगस्त तक तक नियुक्ति मिल जाएगी। इसी सप्ताह की शुरुआत में कहा गया था कि चयनित शिक्षक 15 अगस्त की मिठाई अपने नियुक्ति वाले स्कूल में खाएंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि नवीन शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले चयनित शिक्षकों को नियुक्ति मिल जाएगी। कुल मिलाकर तारीख पर तारीख मिलती जा रही है।
चयनित शिक्षक पूरे प्रदेश में मंत्रियों से सवाल कर रहे हैं
चयनित शिक्षकों ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन अभियान चलाया था। धारा 144 होने के कारण धरना प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अब चयनित शिक्षकों ने पूरे प्रदेश में दौरे पर आने वाले मंत्रियों से सवाल करना शुरू कर दिया है। चयनित शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सार्वजनिक कार्यक्रमों में आने वाले मंत्रियों और विधायकों से सवाल कर रहा है। समस्या यह है कि अभी तक आधिकारिक रूप से नियुक्ति की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है जबकि दस्तावेज सत्यापन के तत्काल बाद नियुक्ति पत्र मिल जाना चाहिए था।



