विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर, गाड़ी पलटने के बाद हथियार छीनकर भागने की कोशिश
एसटीफ के दो जवान घायल
मुठभेड़ में एसटीफ के दो जवानों के घायल होने की सूचना भी है। उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
08:12 AM, 10-JUL-2020
गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी पलट गई
हादसे को लेकर यूपी एसटीएफ के अफसर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि तेज बारिश और गाड़ी की रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी पलट गई।
08:10 AM, 10-JUL-2020
भागने की कोशिश कर रहा था विकास दुबे
बताया जा रहा है कि गाड़ी पलटने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था विकास दुबे। उसने हथियार छीनने की कोशिश की थी।
08:00 AM, 10-JUL-2020
एसएसपी और आईजी हैलट पहुंचे
एसएसपी और आईजी हैलट पहुंच गए हैं। कानपुर से करीब दो किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है, कुछ लोग घायल हुए हैं।
07:59 AM, 10-JUL-2020
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल मौके पर जा रहे
आईजी रेंज मोहित अग्रवाल मौके पर पहुंच रहे हैं। वहीं हादसे में घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
07:52 AM, 10-JUL-2020
विकास दुबे एनकाउंटर में मारा गया
कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले पांच लाख का इनामी विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है। कानपुर ला रही एसटीएफ गाड़ी ला रही थी। गाड़ी पलट गई। उसने हथियार छीकर भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया है। कल ही विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था।