Latest

Video: विजयपुर के ग्राम हुल्लपुर में भीषण आग लगभग आधा गांव आग की चपेट में

विजयपुर:- विजयपुर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर हुल्लपुर में लगभग 6 बजे आग लग गयी आग ने बहुत तेजी से विस्तार किया और लगभग आधा गांव आग की चपेट में आ गया ।

आग को मिला तूफान का साथ
लगभग 6 बजे ही आग लगी और उसी समय तेज तूफान आया जिसके कारण आग ने अपना विकराल रूप लिया और आधे गांव को अपनी तेज़ लपटों में समेट लिया।

वर्तमान हुल्लपुर गाँव के सरपंच रामनिवास रावत का घर भी आग की चपेट में आ गया

शासन और प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद रहा एवम गाँव में फैली आग का निरीक्षण किया।

तीन जिलों से अग्निशमनों को बुलाया:- अभी कुछ दिन पहले धामिनी गांव में लगी थी आग तब भी तीन जिलों की दमकलों को बुलाया था विजयपुर तहसील में एक ही दमकल मशीन है और आग के भीषण रूप के कारण मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील एवम शिवपुरी जिले की बैराड़ से बुलाया अग्निशमनो को।
जब तक ग्रामीणों ने स्वयं अपने साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button