विजयपुर। विजयपुर में एक नाबालिग से छेड़छाड़ तथा मारपीट का मामला सामने आया है। 17 वर्ष की इस नाबालिग ने थाने में रिपोर्ट की है कि बलवीर उर्फ बल्लू रावत निवासी इकलौद ने उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की ।
लड़की ने परिजनों के साथ विजयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की
धारा 354 ,एस टी एस सी एक्ट ,पोक्सो एक्ट और 323 के तहत मुकदमा कायम किया पुलिस आरोपी की तलाश में है। पीड़िता एवम उसके माता पिता के अनुशार वह घर से खेत पर जा रही थी तब आरोपी बलवीर उर्फ बल्लू रावत ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की एवम मारपीट लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर लाया गया उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।