सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका जाधव टीम से बाहर
धर्मशाला: श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है। आलराउंडर केदार जाधव सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह तमिलनाडु के आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जाधव बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहेबिलिटेशन से गुजर रहे थे। लेकिन पहले वनडे से पहले जब इसकी जांच की गई तो वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए, इसलिए उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
जाधव की चोट का अब स्कैन होगा। जाधव की जगह वनडे टीम में शामिल किए गए 18 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की ट्वेंटी -20 सीरीज के लिए पहले ही टीम में शामिल किया जा चुका है।
टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल।श्रीलंका की टीम-
थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, धनुष्का गुणतिलक, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणरत्ने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), चतुरंगा डि सिल्वा, अकिला धनंजय, सूरंगा लकमल, नुआन प्रदीप, सदीरा समरविक्रम, धनंजय डि सिल्वा, दुष्मंत चमीरा, सचित पाथिराना, कुसाल परेरा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरू होगा।