लोकायुक्त कार्रवाई: बिजली कर्मियों को रिश्वत लेते दबोचा
लोकायुक्त कार्रवाई: बिजली कर्मियों को रिश्वत लेते दबोचा

ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने अभी सायं मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बानमौर के एक लाइन मैन मनोज कुमार भदकारिया को 18000 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए दबोचा है। इस मामले में विभाग के सब इंजीनियर रणवीर सिंह राजपूत को भी आरोपी बनाया गया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार फरियादी लोकेन्द्र सिंह किरार ने शिकायत की थी कि उसके पोल्ट्री फार्म पर बनाये गये बिजली चोरी के प्रकरण के पंचनामे को समाप्त करने के एवज में सहायक लाइन मैन मनोज कुमार भदकारिया व सब इंजीनियर रणवीर सिंह राजपूत ने 18000 रूपये की राशि की डिमांड की थी।
आज जैसे ही फरियादी लोकेन्द्र सिंह किरार ने सहायक लाइन मैन मनोज कुमार भदकारिया को बानमौर सब स्टेशन में18000 रूपये दिये तभी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि इस मामले में सहायक लाइन मैन मनोज कुमार भदकारिया के अलावा सब इंजीनियर रणवीर सिंह राजपूत को भी आरोपी बनाया गया है।


