Latest
बजट से पहले राहत: कम हुए LPG गैस सिलेंडर के दाम

नेशनल डेस्कः बजट से पहले मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए गुरुवार को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 30 रुपए घटा दिए हैं। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 1.46 रुपए की कमी की कटौती की गई है।
इससे पहले साल की शुरूआत में मोदी सरकार ने बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 116 रुपये की कटौती की थी। महानगर में पांच लाख से अधिक रसोई गैस उपभोक्ता हैं, जिसमें एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने बिना अनुदान वाला रसोई गैस कनेक्शन ले रखा है। इसमें कम आय वाले उपभोक्ताओं की संख्या 80 फीसद से अधिक है।


