Latestराष्ट्रीयराष्ट्रीय

बस और ऑटो-रिक्शा में टक्कर, दोनों वाहन कुएं में गिरे, 20 की मौत

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा और बस के बीच भीषण टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई। यह टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों वाहन पास के एक कुएं में जा गिरे।

पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में करीब 18 लोग घायल भी हुए हैं। यह हादसा मंगलवार शाम को मालेगांव-देवला रोड पर मेसी फाटा पर हुआ।

तेज रफ्तार से आ रही राज्य परिवहन की बस ऑटो रिक्शा से जा टकराई। घायलों में अधिकतर बस यात्री ही हैं। अधिकारियों को कड़ी मशक्कत के बाद शवों व घायलों को कुएं में से निकाला। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्थानीय बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

Press Trust of India@PTI_News

Death toll in bus-autorickshaw collision in Nashik district of Maharashtra further rises to 20: Police539:46 PM – Jan 28, 2020Twitter Ads info and privacy21 people are talking about this

जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस ऑटो रिक्शा से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा बस के साथ काफी दूर तक खिंचता चला गया और दोनों वाहन कुएं में गिर गए। नासिक ग्रामीण की एसपी आरती सिंह ने कहा, ‘कम से कम 20 शवों को अभी तक कुएं से निकाला जा चुका है और घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम पंप लगाकर कुएं से पानी निकाल रहे हैं ताकि यह देखा जा सके कि कीचड़ में कहीं और लोग तो नहीं फंसे हुए हैं।’

महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम की बस नासिक से कल्याण जा रही थी जबकि ऑटो रिक्शा सामने से आ रहा था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय टीम की मदद से राहत कार्य चलाया जा रहा है। 

बस ड्राइवर को बताया जिम्मेदार

पुलिस ने बताया कि बस को कुएं से निकाला जा चुका है। हालांकि एमएसआरटीसी ने एक बयान में कहा है कि प्रथम दृष्ट्या ड्राइवर इस हादसे का जिम्मेदार है। अभी तक यह पता नहीं चला है कि मरने वालों में बस ड्राइवर पी एस बाचव भी शामिल है या नहीं। 

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा : 

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री व एमएसआरटीसी चेयरमैन अनिल परब ने दुर्घटना को दुर्भाग्यजनक बताया है और साथ ही मृतकों के परिजनों को 10—10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी प्रशासन उठाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button