*RTO नियमों की खुले आम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां*
*आरटीओ नियमों की खुले आम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां, बेरोकटोक चल रहे हैं टैक्सी के रूप में निजी चार पहिया वाहन*
चार पहिया वाहन मालिकों ने नगर पालिका की जमीन पर किया अवैध कब्जा।
बिना टैक्सी परमिट लिए किराए पर चला रहे प्राइवेट चार पहिया वाहन
ग्वालियर।दुर्घटना होने पर नहीं मिलती दुर्घटना राहत राशि है, चार पहिया वाहनों को किराए पर लेकर चलने वाले लोगों को… दुर्घटना की स्थिति में काफी नुकसान उठाना पड़ता है। क्योंकि बीमा कंपनियां उनमें सवार उन यात्रियों को क्लेम देने से मना कर देती हैं, जो घटना के वक्त उसी चार पहिया वाहन में सवार थे। ऐसे में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को क्लेम की राशि प्राप्त करने कोर्ट में लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ती है। जिससे समय और धन दोनों की बरबादी होती है।
10 – 15 रुपैया प्रति किलोमीटर से अधिक वसूलते हैं प्राइवेट वाहन मालिक..
RTO विभाग की उदासीनता का परिणाम यह है कि डबरा में बस स्टैंड पर सैकड़ों निजी वाहन अवैध रूप से किराए के लिए खड़े रहते हैं जबकि आरटीओ नियमों के अनुसार यह बिना टैक्सी परमिट केवल निजी उपयोग में लाए जाने के लिए होते हैं।



