Latestमध्यप्रदेश

महू में हादसा PATH India Ltd के मालिक पुुनीत अग्रवाल की परिवार सहित मौत


इंदौर
। मध्यप्रदेश केे महू में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे मेंं पाथ इंडिया कम्पनी PATH India Ltd के मालिक पुुनीत अग्रवाल Puneet Agrwal की मौत हो गई। पुुनीत अग्रवाल Puneet Agrwal के पातालपानी स्थित निजी  फार्म हाउस में मंगलवार शाम साढ़े छह बजे हादसा हो गया। इसमें पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल, उनके बेटी, दामाद, पोते समेत 6 लोगों कीमौत हो गई। दरअसल, अग्रवाल परिवार के इस फार्म हाउस में 70 फीट ऊंचा टावर बना हुआ है, जहां से पातालपानी का नजारा दिखता है। इस टावर पर जाने के लिए कैप्सूल लिफ्ट बनी हुई थी, जो तकनीकी गड़बड़ी के कारण नीचे आ गिरी।एएसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि हादसे में पुनीत अग्रवाल, पलक, पलकेश, नव, गौरव और आर्यवीर की मौत हो गई। पुनीत अग्रवाल अपने परिवार के साथ फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। शाम सात बजे वह सपरिवार टावर मेंलिफ्ट के ऊपर गए। 70 फीट की ऊंचाई से अचानक लिफ्ट गिर गई।

पीपीपी मॉडल अपनाने वाले अग्रणी कॉन्ट्रैक्टर थे पुनीत
पाथ इंडिया के डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल की गिनती पीपीपी मॉडल की शुरुआत करने वाले देश के चुनिंदा कॉन्ट्रैक्टर्स में होती थी। इंदौर में 2004 में सिंहस्थ के दौरान उन्होंने एमआर 10 पर पीपीपी मॉडल पर काम किया और रेलवे ओवरब्रिज बनाया। उन्होंने इंदौर खलघाट नेशनल हाईवे, महू-मंडलेश्वर रोड, जयपुर-रींगस फोरलेन रोड, झांसी-उरई रोड, आगरा-ग्वालियर रोड प्रोजेक्ट पर भी काम किया। एमकॉम तक शिक्षा हासिल करने वाले पुनीत अग्रवाल ने 18 वर्ष की आयु में ही पिता प्रकाश का कामकाज संभाल लिया था। पाथ इंडिया के पास मौजूदा समय में देश के 10 बड़े टोल रोड के मेंटेनेंस का काम है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button