Latest

ट्रक में लगी आग जानिये कैसे आईटीबीपी की मदद से आग पर काबू पाया

*ट्रक में बेल्डिंग के दौरान लगी आग, रखा सामान पूरा खाक, आईटीबीपी की मदद से आग पर काबू-

करैरा। – प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करैरा के महुअर कालोनी में गजेंद्र बेल्डिंग दुकान पर रखे ट्रक में बेल्डिंग के दौरान आग लग गई तथा ट्रक में रखा सामान पूरा खाक हो गया है

आग पर आईटीबीपी की मदद से काबू पाया गया है परंतु बहुत बडा हादसा होने से टल गया है ट्रक क्रमांक mp 33 H 1393 है इस ट्रक में ब्लीचिंग पाउडर भरा हुआ था जिससे बेल्डिंग करने के दौरान आग लग गई है नपं करैरा की हर बार की तरह इस बार भी

लापरवाही दिखाई दी। आग लगने के आधे से एक घंटे लेट पहुंची दमकल गाड़ी। दमकल गाड़ी छोटी होने की वजह से बहुत समय लगा। अगर पास में आईटीबीपी ना होती तो आसपास के दो चार मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे परंतु आईटीबीपी के जवानों ने अपने पानी के टेंकर से बहुत जल्दी आग पर काबू पा लिया। मौके पर आईटीबीपी के जवानों सहित , एसडीएम, नपं सीएमओ, थाना प्रभारी आदि पहुंचे।

Show More

Related Articles

Back to top button