ग्वालियरमध्यप्रदेश

कथित लव जेहाद: समीक्षा का सवाल-कैद में क्यों हूँ मैं?

ग्वालियर। कथित लवजेहाद मामले में समीक्षा जैन ने अब कानूनी मदद ली है। समीक्षा को वकील मुहैया कराया गया है और वकालत नामा तैयार हो चुका है।

समीक्षा की मांग है कि उसे रिहा किया जाए,उसका दोष क्या है। समीक्षा ने यह सवाल उठाया है कि उसे कैद में क्यों रखा गया है,इसका क्या कारण है। वहीं समीक्षा को नारी निकेतन से कंपू स्थित स्वाधार गृह में शिफ्ट कर दिया गया है। एक और बात यह कि समीक्षा को बालिग होने के बाद भी स्वाधार गृह में क्यों रखा गया है,यह जवाब किसी के पास नहीं है।

ज्ञात रहे कि पिछले दिनों अशोकनगर जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर मुंगावली कस्बे के जैन परिवार की युवती और मुस्लिम परिवार के युवक के लापता होने के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। इस मामले में आरोपित युवक पर इनाम भी घोषित किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। युवती को कोर्ट के आदेश पर ग्वालियर स्थित नारी निकेतन में रखा गया है। इस मामले में युवती के परिजन ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया था कि मोहम्मद आदिल निवासी मुंगावली युवती समीक्षा जैन को अपने साथ ले गया और हैदराबाद में वक्फ बोर्ड में गलत तरीके से युवती का धर्म परिवर्तन कराया।

मुस्लिम समाज द्वारा जो लव जेहाद चलाया जा रहा है,उसका युवती को शिकार बनाया गया। युवती की मां की साढ़े आठ माह पहले मौत हो चुकी है जबकि युवक पक्ष ने उसे जिंदा बताकर नाम लिखवाए। इस मामले में युवक के पिता ने युवती को परिवार को सौंपे जाने को लेकर कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

18 मई को ग्वालियर भेजा गया था समीक्षा को

समीक्षा को 18 मई को ग्वालियर के नारी निकेतन में भेजा गया था। यहां से कुछ दिन पहले ही उसे इंदिरा गांधी आवासीय कामकाजी महिला स्वाधार गृह शिफ्ट किया गया है। आरती किसी से मिल नहीं रही है और उसने कानूनी सहायता की मांग की थी जो कि स्वाधार गृह में रहने वाली युवतियों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button