लखनऊ। लखनऊ के काकोरी इलाके में आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से भीषण हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में दंपती समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 3 लोगों की हालत नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
बता दें कि कोहरे की वजह से पीछे चल रही सेंट्रो और आई- 10 कार पहले आपस में भिड़ गई. उसके बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. कोहरा ज्यादा होने की वजह से कार सवार को ट्रक नजर नहीं आया, जिसके कारण सैंट्रो कार सीधी ट्रक जा भिड़ी और कार के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. हादसे की खबर मिलते ही आस-पास के लोग इक्ट्ठा हो गए और काफी मशक्कत के बाद गाड़ी के अंदर से लोगों को निकाला.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सैंट्रो कार सवार 6 लोग वैष्णो देवी से दर्शन कर लौट रहे थे. सभी हैदरगढ़, बाराबंकी के रहने वाले थे. घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं, आई-10 सवार सभी लोग दिल्ली से लखनऊ लौट रहे थे.