कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के लिए घोषित किये 9 उम्मीदवार, दिग्विजयसिंह भोपाल से लड़ेंगे चुनाव, देखें सूची

नई दिल्ली कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पार्टी ने कर्नाटक के लिए 18 उम्मीदवार और यूपी के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। मध्ययप्रदेश के लिए 9 नाम घोषित किये गए हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ेंगे। खजुुराहो से कविता सिंह उम्मीदवार होंगी। जबकि शहडोल से प्रमिला सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। रतलाम से कांतिलाल भूरिया उम्मीदवार होंगे।
उधर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 46 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश के मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया है. पार्टी अबतक कुल 286 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि उमा भारती के चुनाव नहीं लड़ने की मांग को पार्टी ने मान लिया है. उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कैराना से प्रदीप सिंह को टिकट दिया है. जबकि बुलंदशहर से भोला सिंह को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की सूची


Highlightsमहाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा हुआ कांग्रेस के खाते में 26 सीट और एनसीपी के खाते में 22 सीट गई हैं दोनों पार्टियां अपने-अपने खाते से 2 सीटें छोटी पार्टियों को दी हैं महागठबंधन का दावा है कि गठबंधन में 56 पार्टियां शामिल हैं

