Latest

नही रहे गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर, सुबह से थी हालत नाजुक

पणजी। गोवा के सीएम मनोहर पर्रीकर का निधन हो गया है। इससे पहले गोवा में डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने पर्रीकर की तबीयत खराब होने की जानकारी दी थी और कहा था कि उनकी सेहत में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए पार्टी ने नए सीएम की तलाश शुरू कर दी है।View image on Twitter

View image on Twitter

ANI@ANI

Goa Chief Minister’s Office: Chief Minister Manohar Parrikar’s health condition is extremely critical. Doctors are trying their best.1,30719:03 – 17 Mar 2019881 people are talking about thisTwitter Ads information and privacy

गौरतलब है सीएम पर्रीकर पिछले कुछ समय अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित हैं और इसके ईलाज के लिए वह अमेरिका भी गए थे। फिलहाल एम्स के डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं। सीएम पर्रीकर गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद ऑफिस का काम करते रहे और कई मौकों पर सार्वजनिक जगहों पर भी नजर आए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button