Latestमध्यप्रदेशशिवपुरी

कागजों में खुले में शौच मुक्त हुआ करैरा, हकीकत जान कर दंग रह जाएंगे आप

करैरा। यूँ तो देश और प्रदेश की सरकार स्वक्षचता को लेकर काफी गम्भीर दिखती है। सरकार की मंशा भी नेक है लेकिन स्वच्छ भारत के नारे को स्थानीय प्रशासन पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। इसी का उदाहरण है तहसील करैरा जहां पर सड़कों पर गन्दगी बह रही है और ध्यानाकृष्ट कराने तथा शिकायत पर भी जिम्मेदार अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रही।

संजय वार्ड में सड़क पर बह रही गन्दगी

एक ओर खुले में शौच मुक्त जिले की कागजी खानापूर्ति हो रही वहीं करैरा में सड़कों और नालियों में बहता मल तथा गन्दगी शिवपुरी जिला प्रशासन के दावे को खोखला कर रही है। दरअसल करेरा में जिस स्थान पर गन्दगी का यह विभत्स चेहरा नजर आता है उस स्थान को संजय वार्ड न्यू ब्लाक के पीछे के नाम से जाना जाता है।

पार्षद से सम्बन्ध तो एक परिवार पूरे मोहल्ले पर भारी
यहां एक परिवार का पूरा निस्तार सड़क पर बने शौचालय में हो रहा है। सड़क पर गन्दा पानी बह रहा है। इस बावद नगर पंचायत को लिखित शिकायत की गई। सीएमओ को पूरी जानकारी दी गई। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा भी दिया, मगर स्थिति वही ढाक के तीन पात। जिस परिवार के द्वारा यह गन्दगी फैलाई जा रही है उसके स्थानीय पार्षद से सम्बन्ध होने का रौब भी दिखाया जा रहा है। यह हकीकत भी है क्योंकि इसी घर के ठीक बगल से संजय वार्ड के पार्षद राजकुमारी जाटव का भी निवास है लिहाजा यह गन्दगी पार्षद को नजर नहीं आ रही हो यह सम्भव नहीं ।

नगर पंचायत सीएमओ दबाव में, हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी
साफ है कि नगर पंचायत के सीएमओ पर दबाव है तभी सड़क किनारे बने इस खुले शौचालय को हटाने की हिम्मत सरकारी अमले ने नहीं दिखाई। और तो और जिस परिवार के द्वारा यह गन्दगी फैलाई जा रही है वह किसी भी कार्रवाई होने की दशा में हरिजन एक्ट में फंसाने की भी धमकी देता है। यह भी एक कारण है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार कोई भी कदम उठाने से डर रहे है।

पूरे मोहल्ले में संक्रामक बीमारी
खुले आम करेरा में फैली इस गन्दगी के कारण आसपास के हर घर मे कोई न कोई संक्रामक रोग से पीड़ित है। भरी बरसात लोग इस गन्दगी को झेल रहे हैं लेकिन कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं।


सीएम हेल्प लाइन में शिकायत बेअसर
संजय वार्ड में सड़क पर बने इस खुले शौचालय की शिकायत सीएम हेल्पलाइन को भी की गई लेकिन लगता है यहां भी करैरा के सीएमओ ने झूठी जानकारी देकर मामले का पटाक्षेप कर दिया। स्थानीय नागरिक परिवार के द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी के चलते चुपचाप गन्दगी झेलने पर मजबूर हैं। समय रहते अगर संजय वार्ड में बने इस खुले निस्तार घर को नहीं हटाया गया तो क्षेत्र के लोग भयावह संक्रमण की गिरफ्त में होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button