*प्रधानमंत्री मोदी का ग्वालियर दौरा कल,कलेक्टर ने लिया हवाई अड्डे का जायजा*
*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आऐंगे,कलेक्टर ने लिया हवाई अड्डे का जायजा*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 फरवरी को अल्प प्रवास पर ग्वालियर आयेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी 15 फरवरी को दोपहर 12.05 बजे वायुसेना के विशेष विमान से वायुसेना विमानतल पर पधारेंगे और कुछ देर रूकने के पश्चात दोपहर 12.10 बजे सेना के हैलीकॉप्टर से झाँसी के लिए रवाना होंगे। झॉसी, होशंगाबाद (इटारसी) में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात शाम 6 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर अल्प प्रवास के दृष्टिगत कलेक्टर श्री भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बुधवार को वायुसेना हवाईअड्डे पर पहुँचकर विभागीय अधिकारियों, वायुसेना के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वायुसेना हवाईअड्डेपर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में रूपरेखा तय की। कलेक्टर श्री भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने विभागीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री की यात्रा के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों को तत्परता से करने के निर्देश दिए हैं।




