Latest
कुख्यात अपराधी रविन्द्र शुक्ला ने खुद को मारी गोली
छतरपुर – कुख्यात अपराधी रविन्द्र शुक्ला ने खुद को मारी गोली नशे की हालत में कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या मौके से 315 बोर का देशी कट्टा और भारी संख्या में कारतूस बरामद अपराधी की जेब से दो विस्फोटक डेटोनेटर भी हुये बरामद हत्या सहित कई अन्य संगीन धाराओं के करीव एक दर्जन मामले थे बदमाश पर दर्ज गड़ीमलहरा थाना इलाके के बारी गांव की घटना