Latest
ममता को झटका, कमिश्नर राजीव कुमार CBI के सामने पेश हों-सुप्रीम कोर्ट

Live Updates : सीबीआई बनाम ममता बनर्जी मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया है। सीबीआई ने सोमवार को कोलकाता पुलिस के खिलाफ दो याचिकाएं दायर की थीं। सीबीआई का आरोप है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शारदा चिटफंड घोटाले में जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। आशंका है कि वे सबूत मिटाने के प्रयास भी कर सकते हैं। उधर, कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जा का धरना जारी है।
HighLights
- सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई के लिए मंगलवार का दिन तय किया था।
- CJI की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने कहा था, किसी ने सबूतों से छेड़छाड़ कि तो बहुत पछताएगा।
- सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मांगे थे सबूत।
- 11:07 AM सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ममता बनर्जी ने अपनी जीत बताया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई बिना नोटिस राजीव कुमार के घर गई। उन्होंने हमेशा कहा कि वो जांच के लिए उपलब्ध हैं। कोर्ट ने भी यही कहा है कि जांच दोनों की सहमति से हो और आम सहमति की जगह पर हो।
- 11:03 AM दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को पूछताछ के लिए उपलब्ध होने के लिए कहा है। कोर्ट ने कहा है कि राजीव कुमार 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हों वहीं इस दौरान सीबीआई जब भी राजीव कुमार को बुलाए उन्हें जाना होगा। हालांकि, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा।




