शिवपुरी

उद्योग के लिए प्लॉट का ऑनलाइन आवंटन 11 जुलाई से

करैरा। तहसील के ग्राम श्योपुरा टीला रोड पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने के लिए 980 वर्गमीटर के प्लॉट का ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से 25 जुलाई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी के महाप्रबंधक एनएल श्रीवास्तव ने बताया कि गैर प्रतिबंधित निर्माण क्षेत्र का उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमी विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। शुल्क भुगतान से मिली वरीयता के आधार पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button