Latest
करैरा जिला सहकारी बैंक की संस्थाओं में फर्जी लोन
*करैरा जिला सहकारी बैंक की संस्थाओं में फर्जी लोन*
*सहकारी संस्था टोडा पिछोर संदेह के घेरे में *

*जानकारी के अनुसार यहाँ हो सकता है शिवपुरी जिले का सबसे बड़ा घोटाला*
*समिति प्रबंधन के द्वारा किसानों को गुमराह करके भरवाये जा रहे है फॉर्म*
*26 जनबरी को सामूहिक रूप से नही हुआ सूचिया का वाचन*
*सहकारी समिति टोडा पिछोर के अन्तर्गत आने बाली ग्रामो में है भयानक स्थिति*
*ग्राम में जाकर जब सूचियों का वाचन किया तो हर ग्राम में ऐसे किसान सामने आए जिन्होंने लोन लिया ही नही*
*संस्था प्रबंधक के दुवारा किसानों को किया जा रहा मैनेज*
*जन सुनवाई में जायेगे किसान , कलेक्टर मेडम से अनुरोध है कि अगर सही तरह से जांच होगी तो शिवपुरी जिले का सबसे बड़ा लोन घोटाला सामने आएगा टोडा पिछोर समिति का*


