Latest

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कराया मामला दर्ज

FIR-I.I.F.-I_21328014240355 पूर्व मंत्री की शिकायत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

 

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ ग्वालियर जिले के डबरा सिटी थाने में एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत पूर्व मंत्री इमरती देवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बता दें कि पटवारी ने पूर्व मंत्री को लेकर कल ग्वालियर में एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद मध्य प्रदेश सियाशी गलियारों में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई और इमरती देवी ने पीसीसी चीफ के खिलाफ एक शिकायती आवेदन देकर डबरा के सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाना तय है। इमरती देवी पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री म.प्र. शासन पता-मानिक विलास कलोनी ग्वालियर द्वारा एक टाईपशुदा आवेदन पत्र थाने मे दिया गया जिसमें कहा गया है की म.प्र. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा सार्वजनिक स्थल पर मिडिया के समक्ष मेरी लज्जा भंग करने का आशय रखते हुए अश्लील भाषा में टिप्पणी की गई है, मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्या होकर पूर्व विधायक एवं मंत्री रही हूँ तथा मेरी समाज में मान मर्यादा है। मैं अनुसूचित जाति की महिला हूँ, इस तथ्य से मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी अच्छी तरह से भली-भांति परिचित है और जीतू पटवारी मेरे साथ कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रहे हैं। उसके बाबजूद भी जीतू पटवारी द्वारा आज दिनांक 02.05.2024 को कांग्रेस कार्यालय स्थित शिन्दे की छावनी, लश्कर ग्वालियर के सार्वजनिक स्थल पर मिडिया के समक्ष यह जानते हुए व जानने का कारण रखते हुए कि उनके द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी जो कि महिला के आंतरिक शरीर से संबंधित है, जिससे मेरी मर्यादा एवं लज्जा भंग होगी, के बाबजूद भी उनके द्वारा बोलकर यह अश्लील टिप्पणी की गई कि इमरती जी का रस खत्म हो गया जो अन्दर चाशनी होती है उसके लिए मैं कोई बात नहीं कर रहा हूँ, बयान दिया और अश्लील टिप्पणी को समझाने के उद्देश्य से अपने सीधे हाथ को अन्दर बाहर की ओर हिलाते हुए गन्दे गन्दे इशारे भी किये जिसे उनके साथ खड़े लोगों ने समझते मखौल उड़ाया जिसे मेरे एवं मेरे समर्थकों द्वारा फेसबुक पर वायरल होने के उपरांत देखा गया तो मुझे बहुत बुरा लगा और मेरे समर्थको ने भी मेरा मजाक उड़ाया है। जिस पर मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध धारा 509 आई.पी.सी. एवं धारा 3 की उपधारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य सहपठित धाराओं के अन्तर्गत आपराधिक प्रकरण डबरा सिटी थाने में पंजीबद्ध किया गया है।
निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर देहात।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button