परिवार वाले गए थे घर से बाहर और बहू ने अग्नि स्नान करके की जीवन लीला समाप्त
परिवार वाले गए थे घर से बाहर और बहू ने अग्नि स्नान करके की जीवन लीला समाप्त
डबरा।रामगढ़ क्षेत्र में शाम 5:30 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में पति और सास की अनुपस्थिति में एक महिला ने स्वयं अग्नि स्नान कर जीवन लीला समाप्त कर ली जैसे ही महिला के चिल्लाने की आवाज घर के बाहर पहुंची लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन अस्पताल ले जाते ले जाते उसकी मौत हो गई।

उप निरीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि रामगढ़ निवासी संतोषी पत्नी मनीष 33 वर्ष घर में अकेली थी पति नौकरी और सास किसी खास काम से घर से बाहर गई थी महिला ने अकेले का फायदा उठाकर संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात कारणों के चलते अग्नि स्नान कर लिया जिस अग्निस्नान में महिला 90% तक जल चुकी थी अधिक जल जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पड़ोसियों ने महिला के पति को महिला द्वारा उठाए गए कदम के बारे में बताया और अन्य लोगों की मदद से महिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया है।
सहायक उप निरीक्षक अतुल सिंह चौहान ने महिला के शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रखवाया और उप निरीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया महिला के मायके पक्ष वालों को महिला की मौत की खबर डीडीए और पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।



